ग्वालु में समाजसेवी व दानवीर की मूर्ति का हुआ अनावरण

रूण फखरुद्दीन खोखर

सत्संग से सुधरता है मनुष्य का जीवन – संत रमैयादास महाराज

रूण (नागौर) पंचायत समिति मूंडवा के गांव ग्वालू की गुर्जरों की ढाणी में भव्य सत्संग समारोह व मूर्ति अनावरण कार्यक्रम सोमवार को हुआ।
प्रदीप चौपड़ा ने बताया कि संत सानिध्य व अतिथियों द्वारा मूर्ति अनावरण कार्यक्रम हुआ। मूर्ति का निर्माण स्व. हरलाल के सुपुत्र सियाराम, स्व सुखराम व सुपौत्र सुमेर, श्रवण, सहदेव, कैलाश ने करवाया। इस मौके पर देवरी धाम रतकुडिया के पीठाधीश्वर संत रमैयादास महाराज अपने प्रवचन में कहा कि सत्संग का मतलब सत्य का संग व असत्य का त्याग होता है। मनुष्य जीवन बार-बार नहीं मिलता है, इसका सदुपयोग करके अपने कर्मों को सुधारें, उन्होंने कहा कि आप ईश्वर को किसी भी नाम से पुकारें किसी भी रुप से श्रद्धा से याद याद करें, वह श्रद्धा ईश्वर में ही समझी जाएगी।


प्रकट धाम देवरी के अमृतदास जी साहेब महाराज ने अपने प्रवचनों में कहा कि आपको जो धर्म प्रिय हो जिस संत, ऋषि, मुनि, महात्मा, महापुरुष पर आपका विश्वास हो आप उसी पर श्रद्धा करके आप भगवान तक बात पहुंचा सकते हो, उन्होंने उदाहरण देते हुए समझाया कि जिस तरह मुकदमा लड़ने के लिए वकील की जरुरत होती है, उसी प्रकार भगवान ईश्वर तक आपकी बात पहुंचाने के लिए महापुरुषों और संतो की जरूरत है। इसलिए आवश्यकता है आपको श्रद्धा व विश्वास की।


इस मौके पर संत सानिध्य में ओस्तरां से संत बलरामदास महाराज, जोधपुर से हिरादास महाराज, लिलीयां से बहादुरदास महाराज, रियां से बालकिशन दास महाराज ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां देकर भक्तिमय माहौल बना दिया। इस अवसर पर सत्संग के बाद आए हुए सभी संत महात्माओं व अतिथियों का साफा व माला पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया। इस मौके पर अशोक ङांगा, हरसोलाव के दिलीप पोसवाल, ग्वालु सरपंच नृसिंह गालवा, रोल चांदावता पूर्व सरपंच आईदान गुर्जर, लांबा पूर्व सरपंच शिवकरण गुर्जर, हुक्माराम पोसवाल, ओमप्रकाश पोसवाल, राजेश गुर्जर, किशन गुर्जर, गोविन्द पोसवाल, नेमाराम पोसवाल, सुनिल पोसवाल, नवीन गुर्जर सहित काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहें।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer