संगीतमय सुंदरकांड पठान बालाजी के भोग लगाकर की पंगत प्रशादी।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) उत्तर पश्चिम रेलवे फुलेरा के वरिष्ठ अनुभव अभियंता (कार्य) कार्यालय पर हर वर्ष की भांति नव वर्ष के उपलक्ष में बुधवार को संगीतमय सुंदर कांड एवं पोष प्रसादी का आयोजन किया गया।
वेलु बाई आश्रम महंत सतनारायण सैनी के सानिध्य में विशेष गायक कलाकारों द्वारा प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 1:00 तक संगीत मय सुंदरकांड का विभिन्न मन मोहक धुनों में पठन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के रेल कर्मियों ने शिरकत की।
सुंदरकांड समापन पर भव्य आरती का आयोजन कर प्रसादी भोग लगाकर कार्यालय पर पंगत प्रसादी का आयोजन किया गया इस अवसर पर वरिष्ठ अनुभाग अभियंता (कार्य) श्रवन कुमार यादव, कनिष्ठ अनुभाग अभियंता सचिन शर्मा,प्रदीप कुमार,
वरिष्ठ अनुभाग अभियंता (रेल पथ) अशोक कुमार, व. अनुभाग अभियंता सिग्नल अभिषेक दिक्षित, मयंक शर्मा, मनीष शर्मा, हमीर सिंह, बीएल मीणा, के वी प्राचार्य एनएस यादव,एस. एस.सतीश कुमार, सीएम आइ विनय कुमावत, राम जिलाल सैनी,जितेंद्र कुमार कुमावत व जगदीश यादव सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।