[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

शौक़त भाटी ने जन्मदिन के उपलक्ष में ब्लड बैंक पहुँच कर किया 50 वीं बार रक्तदान

फखरुद्दीन खोखर

मेड़ता सिटी- ब्लड डोनेशन मोटिवेटर व सामाजिक कार्यकर्ता शौक़त अली भाटी अध्यक्ष यूनिक मेड़ता ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष में मेड़ता सिटी ब्लड सेंटर में पहुँच कर स्वेच्छिक़ रक्तदान किया !
शौक़त भाटी अपने जन्मदिन, शादि की सालगिरह, पूर्वजों की बरसी सहित आदि मौक़े पर नियमित रक्तदान करते रहते है ।


44 वर्षिय भाटी ने अपने जीवन मे 49 बार वॉल ब्लड व एक बार एसडीपी दान कर कुल 50 बार रक्तदान किया हैं भाटी ने पहली बार 18 वर्ष की उम्र में मुम्बई के बॉम्बे हॉस्पिटल में अपने परिचित मरीज को रक्त दिया था, तब से लेकर अब तक 50 बार स्वयं रक्तदान कर चुके है तथा विभिन्न जगहों पर सैंकड़ो रक्तदान शिविर का आयोजन करवा चुके है ।


भाटी ने बताया कि रक्तदान करने के लिए पहलवान होने की जरूरत नही है बस दिल मे थोड़ी इंसानियत व इच्छा शक्ति होनी चाहिए रक्तदान करने से खुद को शुकून व दूसरों को जीवनदान मिलता हैं ।


भाटी का ब्लड बैंक परिषर में साफा पहनाकर व सम्मान पत्र देकर अभिनंदन किया गया !
इस मौक़े पर पूर्व पार्षद नरेश गोलियां, बाबू खान देशवाली, ऑल मुस्लिम चैरिटेबल सोसायटी के सचिव इंसाफ अली भाटी, मोहम्मद आसिफ़, बिल्लू अंसारी आदि मौजूद थे ।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]