भंदे बालाजी नए कुमावत भवन में पन्नालाल सिरस्वा कीअध्यक्षता में हुई बैठक।
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
कुमावत समाज सामूहिक विवाह एवं विकास समिति भंदे बालाजी की मिटिंग नए भवन में कल प्रातः11. 00 बजे अध्यक्ष पन्नालाल सिरस्वा कीअध्यक्षता में आयोजित हुई।जिसमें में सामूहिक विवाह सम्मेलन एक मार्च 2025 (फुलेरा दोज) को आयोजित करने हेतु विस्तरित विचारविमर्श कियागया।समिति महामंत्री भंवरलाल मामोडिया ने बताया कि सामूहिक विवाह में 31 जोड़ों का लक्ष्ग रखा गया है
जिसमें अबतक 23 जोड़ें पंजियन हो चुके है। शेष पूर्ण करने का संकल्प किया गया। मिटिंग में सभी व्यवस्थाओं पर बिशेष चर्चा कर, टेन्ट व्यस्था, साउण्ड व्यवस्था, लाईट व्यवस्था, हलवाई व्यवस्था, अलमारी एंव फर्निचर व्यवस्था हेतु टेन्डर दिये गये, मिटिंग मे समिति संयोजकसीतारामबडीवाल,
कोषाध्यक्ष भीवाराम दम्बीवाल,संरक्षक बाबु लाल सिरोहिया पेमाराम नागा, उपाध्यक्ष नन्द किशोर कुद्दीवाल,तेजूलाल इयाणिया,महेन्द्र बडीवाल, सीताराम मारवाल, लक्ष्मी नारायण रतीवाल,चोथमल घोडेला, पूर्णमल छापोला, देवी सहाय बडीवाल, महेश खाटूवाल आदि सदस्य उपस्थित रहे।