जी.एम.अमिताभ को नव वर्ष पर पुष्प गुच्छ भेंटकर शुभकामनाएं दी।
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
गुलाबी नगरी जयपुर में भयंकर शीतलहर के चलते नववर्ष के सुअवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे ओबीसी एंप्लाइज एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उ.प.रे. महाप्रबंधक कार्यालय में जी एम अमिताभ सर को पुष्पगुच्छ भेंट कर नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
इसी प्रकार संगठन के पदाधिकारियों ने उप महाप्रबंधक,प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी , उप मुख्य कार्मिक अधिकारी (कल्याण ) , प्रमुख मुख्य इंजीनियर, पीसीएमडी , मुख्य जन संपर्क अधिकारी, एफ ए एंड सीएओ सहित विभिन्न पदाधिकारियों से शिष्टाचार मुलाकात की । एसोसिएशन के जोनल संगठन सचिव अनिल कुमार के नेतृत्व में एसोसिएशन प्रतिनिधि मंडल ने एक – दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दी ।
प्रतिनिधिमंडल में नरेंद्र यादव, सुंदर लाल, शिव लहरी सैनी, अनिल कुमार, अशोक कुमार, संतोष कुमार सैन, राजेंद्र सिंह, राजेंद्र यादव, मदन लाल यादव सहित एसोसिएशन पदाधिकारी उपस्थित रहे। जोनल संगठन सचिव ने एसोसिएशन की तरफ से समस्त रेलकर्मियों को भी नववर्ष की शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। गौरतलब है कि उत्तर पश्चिम रेलवे ओबीसी एंप्लाइज एसोसिएशन रकर्मचारी हितों के लिए? एक मजबूत कल्याणकारी संगठन है। यह संगठन सदैव ओबीसी कर्मचारियों के हितों के लिए कटिबद्ध है।