मारवाड़ी महिला सम्मेलन ने वर्ष भर की कार्य योजना तैयार की


मकराना (मकराना)। सन 2025 के आग़ाज़ के साथ ही मारवाड़ी महिला सम्मेलन ने वर्ष भर की कार्य योजना तैयार की। इसके तहत बोरावड के निजी प्रतिष्ठान पर संगठन की मीटिंग आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता मीनाक्षी रान्दड़ ने की जिसमे अध्यक्षा मीनाक्षी रान्दड़ ने हाल ही मे राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारियों के साथ ज़ूम पर हुई मीटिंग की कुछ महत्वपूर्ण जानकारियाँ बहनों के साथ साझा की।

सचिव शोभा डागा ने सदस्यों को राष्ट्रीय स्तर की योजनाओं की जानकारी दी। कोषाध्यक्ष सीमा मंत्री ने प्रदेश शुल्क एवं राष्ट्र के संवर्धन शुल्क के बारे मे बताया। संगठन के मासिक कैलेंडर से अवगत कराया गया। जिसमें विभिन्न प्रकल्पों के तहत कार्य किया जाता है। अध्यक्षा मीनाक्षी रान्दड़ ने बताया जनवरी माह में मकराना शाखा द्वारा किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई। जिसके तहत ग़रीब एवं ज़रूरतमंद परिवारों को मिठाई एवं ऊनी वस्त्रों के वितरण पर सभी ने सहमति जताई साथ ही महिलाओं ने जीवरक्षा हेतु पतंग उड़ाते समय चाईनीज मांझे का उपयोग न करने की शपथ ली। इस दौरान कुछ मनोरंजक गेम्स भी खेले गए। अल्पाहार के साथ मीटिंग का समापन हुआ। इस अवसर पर अध्यक्ष मीनाक्षी रान्दड़, सचिव शोभा डागा, कोषाध्यक्ष सीमा मंत्री, भारती रान्दड़, कंचन मूंदड़ा, सुनीता डागा, उषा रान्दड़, बसन्ती चोखड़ा, मंजू तोषनीवाल, कंचन रान्दड़, सरोज अग्रवाल, बरखा सोनी, रेणु रान्दड़, उर्मिला मानधनिया आदि ने संगठन के कार्यों को ओर बेहतर बनाने हेतु अपने विचार साझा किए।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer