[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

मालानी एक्सप्रेस ट्रेन नं. 14661के समय परिवर्तन से यात्रियों को परेशानी।


अन्य ट्रेनों की तुलना में पहले रवाना होकर देर से पहुंचती है,
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
रेल प्रशासन ने 1 जनवरी 2025 से मालानी ट्रेन नं. 14661का समय फुलेरा से प्रातः 9:20 की जगह प्रातः8:43 कर दिया है । और जयपुर पहुंचने का समय 10:05 करने से
इस ट्रेन को जोबनेर से जयपुर पहुंचने का समय 1 घंटा 5 मिनट कर दिया है जबकि जोबनेर से जयपुर की दूरी मात्र 37 कि मी है।


इस कारण भोपाल-जयपुर 19712,वअजमेर जयपुर डेमो ट्रेन लेट हो जाने से दैनिक रेल यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है, जिसका जीता जागता  उदाहरण गुरुवार को यह ट्रेन जयपुर 11:00 बजे पहुंची है, तथा जोधपुर- इंदौर इंटरसिटी रणथंबोर नंबर [12466]  ट्रेन लेट हो रही है। मालानी ट्रेन को जयपुर एक नंबर प्लेटफार्म लिया जाता है मालानी ट्रेन का समय पूर्व में9:20बजे था जो ठीक समय था!
पहले यह ट्रेन बाड़मेर से आकर जोधपुर से 5:15 चलती थी अब यह ट्रेन4 :15 पर चलती है जबकि जयपुर पहले वाले समय पर पहुंच रही है समय चेंज करने से आम पैसेंजर व  दैनिक रेल यात्रियों को अपनी रोजी-रोटी पर जाने पर काफी समस्याओं सामना करना पड़ रहा है


सर जबकि जोधपुर से जयपुर दिल्ली डबल लाइन हो चुकी है साथ ही कुछ दिन पूर्व भी इस ट्रेन में इलेक्ट्रिक पावर भी लग चुका है, यह सभी प्रकार की जानकारी दैनिक रेल यात्री संघ’एकी’ के अध्यक्ष अशोक वासदेव ने बताया कि ट्रेन नंबर14661  को पहले के समय अनुसार चलाया जावे तो सभी ट्रेनें यथावत रहेगी।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]