फुलेरा (दामोदर कुमावत)
कस्बे में सब्जी मंडी के पास गत दिवस एक शिकरा पक्षी मांझे की चपेट मे आने से घायल हो गया, घायल पक्षी की सूचना मिलने पर वाइल्ड लाइफ क्रियचर संगठन के संस्थापक ओमप्रकश पिंटी को दी, सूचना मिलने पर पिंटी ने पंकज व अशोक के साथ मिलकर सावधानी से शिकरा पक्षी के पंख व गर्दन मे से मांझा निकाला, देखने पर ज्ञात हुआ की पक्षी ज्यादा घायल नही हुआ,
इस घायल पक्षी को संस्था सदस्य मोहित शर्मा ने एक दिन के ऑब्जर्वेशन पर रखा हे, जिसे अगले दिन उसे प्राकृतिक आवास पर छोड़ दिया जायेगा, WCO संस्थापक पिंटीसैन ने बताया की उनकी संस्था पिछले 8-9 वर्षो से वन्य जीव संरक्षण व पर्यावरण जागरूकता पर कार्य कर रही है ,
मकर सक्रांति के दौरान घायल होने वाले पक्षियों का उपचार करने के लिए नगर पालिका कार्यालय के बाहर 2 दिन टेंट केबिन लगाकर पक्षियों के लिए निशुल्क चिकित्सा शिविर लगायेंगे।
जिसमें मांझे या किसी भी कारण से घायल या बीमार पक्षी का उपचार संस्था के सदस्यों व पशु चिकित्सक द्वारा किया जाता हे, WCO संस्था द्वारा घायल पक्षी सहायतार्थ के लिए हेल्पलाइन नंबर 9166823618 जारी किया गया हे।