फुलेरा (दामोदर कुमावत)
प्रसुन्न सेवा संस्थान एवं मां शाकंभरी ग्रुप फुलेरा की ओर से प्रसुन्न पंवार की15 वीं पुण्य तिथि के अवसर पर सर्व समाज द्वारा रक्त दान शिविर 8 जनवरी 2025 को आयोजित होगा।
संस्था के अध्यक्ष तेजकरण सैनी ने बताया कि प्रसुन्न पंवार की15वीं पुण्य तिथि पर रक्तदान शिविर प्रातः 10:15 बजे से सायं 3:15 बजे तक शिव मंदिर मालियों का मोहल्ला श्री राम नगर फुलेरा में आयोजित किया जाएगा।
संस्था अध्यक्ष सैनी ने सर्व समाज के युवा साथियों को रक्तदान में बढ़ चढ़कर के भाग लेने का आह्वान किया है।