पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत की फोटो के साथ छेड़छाड़ का मामला।
माली समाज लामबंद, मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन।
आरोपी को पकड़ने की मांग
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
नगर के माली समाज के प्रबुद्धजनों और मातृ शक्ति ने एक रैली निकालकर प्रदर्शन करते हुए राज्य के जननायक पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की फोटो के साथ सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले के आरोपी को पकड़ने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एस डी एम सांभरलेक को ज्ञापन सौंपा है।
योगेंद्र गहलोत ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे और वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत की फोटो से असामाजिक तत्व ने छेड़छाड़ कर आपत्तिजनक रूप से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स ट्विटर के अकाउंट गुर्जर कनेक्ट पर अपलोड किया है। जिससे पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत के समर्थकों और प्रशंसकों विशेषकर माली समाज की भावनाएं आहत हुई है और सभी में रोष व्यापत है। ज्ञापन के माध्यम से गहलोत ने बताया कि ऐसी हरकत ने समाज में लोगों की भावनाओं को भड़काने का काम किया है।
जिससे राज्य में उपद्रव और तनाव के साथ समुदाय विशेष में हिंसक टकराव उत्पन्न हो सकते है। माली समाज अध्यक्ष तेजकरण सैनी ने कहा कि उक्त आईडी का संचालन करने वाले एडमिन पर आई टी एक्ट भारतीय न्याय संहिता के तहत सख्त से सख्त कार्यवाही करें। जननायक अशोक गहलोत का अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सभी ने एक स्वर में अशोक गहलोत जिंदाबाद, माली एकता जिंदाबाद , महात्मा ज्योतिबा फुले अमर रहे , सावित्री बाई फुले अमर रहे के उद्घोष लगाए। इस मौके पर सैनी समाज के सैकड़ो महिलाएं एवं प्रबुद्धजन मौजूद रहें।