लक्ष्मणगढ़ में निर्माणाधीन महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास के निर्माण कार्य, योजना व गतिविधियों से कराया अवगत
लक्ष्मणगढ़ 04 जनवरी। महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास निर्माण समिति के प्रतिनिधि मंडल ने जयपुर प्रवास के दौरान उधोगपति, भामाशाह समाजसेवी प्रशासनिक अधिकारियों से शिष्टाचार मुलाकात कर लक्ष्मणगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्ग सेठों की कोठी से बैरास जाने वाले रास्ते पर निर्माणाधीन महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास के निर्माण कार्य, योजना व गतिविधियों से रुबरु करवा तथा भावी रुपरेखा से रूबरू कराया।
यह जानकारी देते समिति के प्रवक्ता मनोज राकसिया व मीडिया प्रभारी राजेश राजू गौड़ ने बताया कि समिति के अध्यक्ष रामावतार सिंगोदिया के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने विद्याधर नगर स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय संस्थान में उधोगपति भामाशाह समाजसेवी रामलाल कछावा, रामप्रसाद राकसिया,संस्थान अध्यक्ष एडवोकेट अनुभव चंदेल, महामंत्री पूनम कछावा, एडवोकेट कैलाश इंदौरिया,
श्याम नगर में सार्वजनिक निर्माण विभाग के सेवानिवृत्त अधीक्षण अभियंता डीपी मावर, व्याख्याता श्रीमती हेमलता मावर, मान्यावास न्यू सांगानेर में महात्मा ज्योतिबा फुले समाज विकास संस्थान आभावास के अध्यक्ष व सरकारी अस्पताल शास्त्री नगर में सहायक लेखाधिकारी प्रथम ओमप्रकाश कटारिया, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में सहायक लेखाधिकारी प्रथम गणेश राम इंदौरिया से मुलाकात कर लक्ष्मणगढ़ में निर्माणाधीन महात्मा ज्योतिबा फुले की जानकारी दी। शिष्टाचार मुलाकात के दौरान सभी ने हर संभव सहयोग का आश्वासन प्रतिनिधि मंडल को दिया। प्रतिनिधि मंडल में समिति के संयोजक सज्जन कुमार बबेरवाल, फाइनेंस कंसल्टेंट झाबरमल सिंगोदिया, महामंत्री महेंद्र चुनवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामस्वरूप पीटीआई, भूमि प्रदाता विनोद गौड़, बाबूलाल सैनी आदि थे।