
एसडीएम व आयुक्त ने मकर संक्रांति पर चाइनीज डोर इस्तेमाल न करने की हिदायत दी
रिपोर्टर — विमल पारीक
कुचामनसिटी।
कुचामन नगर परिषद ने शनिवार को चाइनीज़ मांझे की रोकथाम के लिए कार्यवाही करते हुए पंतगों व मांझे की दुकानों पर बिक रहे चाइनीज़ मांझे की कई रोल जब्त किये हैं। साथ कुचामन एसडीएम सुनील कुमार व नगर परिषद आयुक्त देवीलाल बोचल्या ने चाइनीज़ मांझे का उपयोग नही करने की हिदायत दी है

दुकानों पर चाइनीज़ मांझा की ब्रिकी करते हुए पाये जाने पर कार्यवाही के निर्देश दिये गए। नगर परिषद आयुक्त देवीलाल बोचल्या ने बताया कि पंतगबाजी के लिए धातुओं से निर्मित धातु निर्मित मांझा के उपयोग पर सरकार ने बैन लगाया है।
चाइनीज़ मांझे की थोक और खुदरा बीक्री या इसके उपयोग पर पूर्णतया प्रतिबंध होने के बाद भी बाजार में पंतगों व मांझे की दुकानों पर ब्रिकी की जा रही है। जिसको लेकर कुचामन एसडीएम सुनील कुमार के निर्देश से नगर परिषद क्षेत्र में हो रही ब्रिकी पर रोकथाम के लिए सफाई निरीक्षक राजेन्द्र
के सुपरविजन में गोविंद जमादार व विक्रम सफाई कर्मचारी
के सहयोग से मुख्य बाजारों में स्थित दुकानों से कई चाइनीज़ मांझे के रोल जब्त किये।
नगर परिषद आयुक्त देवीलाल बोचल्या ने आमजन को चाइनीज़ मांझे की ब्रिकी व उपयोग नहीं करने की हिदायत दी। बताया कि यह मांझा पर्यावरण के साथ साथ जानवरों पक्षियों और मनुष्यों के लिए बेहद हानिकारक व जानलेवा हैं।


Author: Aapno City News
