हलवा बड़ों का भोग लगा कर की पंगत प्रसादी।
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
कस्बे के जीआरपी थाने के समीप स्थित शीतल दास बाबा की बगीची पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शनिवार को सुंदरकांड पठान के साथ पोष बड़ा पंगत प्रसादी का आयोजन किया गया।
आयोजनकर्ता एवं समाजसेवी कैलाश चंद धुपड ने बताया कि शीतल दास बाबा की बगीची स्थित श्री बालाजी मंदिर में स्थानीय गायक कलाकारों द्वारा विभिन्न व मनमोहक धुनों पर सुंदर कांड के पठन किये गये साथ ही श्री बालाजी के पंडित जितेंद्र शर्मा द्वारा हलवा, पूरी एवं बड़ों का भोग लगाकर पंगत प्रसादी का वितरण किया गया।
जिसमें सैकड़ो लोगों ने प्रसादी प्राप्त की। इस मौके पर पूर्व विधायक निर्मल कुमावत अपने लवाजमें सहित बगीची पहुंचकरआयोजन कर्ताओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि पौष माह में आयोजित ऐसे कार्यक्रम एक और धर्म को बढ़ावा देते हैं तो दूसरी ओर आपसी मेल मिलाप को बढ़ाते हैं इससे लोग संगठित भी रहते हैं।
इस मौके पर पं. यादराम जोशी,छत्रपाल कुमावत, हनुमान सिंह पटवारी, हनुमान प्रसाद कुमावत, महेंद्रकुमावत,आनंदीलाल जगदीश प्रसाद शर्मा, महावीर जैन, सुरेश सैनी, संजय पारीक, गजेंद्र सिंह शेखावत, गिरधारी सिंह शेखावत, जगदीश प्रसाद कुमावत, सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे