फखरुद्दीन खोखर
9 जनवरी को गांव रूण में होगा आंखों का शिविर
रूण (नागौर)-पंचायत समिति मूंडवा के गांव रूण में 9 जनवरी को निशुल्क आंखों की जांच व लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन होगा। इसी नेत्र चिकित्सा शिविर के पोस्टर का विमोचन गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में गुरुवार को किया गया।
रामप्रसाद गोलिया ने बताया कि अंधता निवारण समिति नागौर के सानिध्य में आनंद हॉस्पिटल सेवा समिति मेड़ता सिटी के सौजन्य से स्वर्गीय माडी देवी पत्नी चंदाराम की गोलिया की स्मृति में उनके बेटे हरिराम, मूलाराम, रमजीराम, पूर्व सैनिक किसना राम,
मेहराम गोलिया के सहयोग से दूसरी बार इस शिविर का आयोजन होगा ,जिसमें विशिष्ट नेत्र चिकित्सक डॉक्टर विक्रम सिंह जादौन अपनी टीम के साथ सेवाएं देंगे।