[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

साइबर क्राइम की रोक थाम को लेकर सीएलजी बैठक आयोजित।


डी जी पी के निर्देशानुसार 31 जनवरी तक चलेगा अभियान:सीओ अनुपम
फुलेरा (दामोदर कुमावत)    राजस्थान के डीजीपी के निर्देशानुसार थाना परिसर पर रविवार को 4:0 बजे सुरक्षा सखी, पुलिस मित्र एवं सीएलजी सदस्यों की बैठक सांभरलेक सी ओ अनुपम मिश्रा के नेतृत्व व  थाना प्रभारी बाबूलाल मीणा की अध्यक्षता में आयोजित की गयी।

बैठक को संबोधित करते हुए सी ओ अनुपम मिश्रा ने कहा कि 1 से 31 जनवरी तक विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत लोगों को साइबर क्राइम के बारे में जागरूक किया जा रहा है। थानाधिकारी बाबूलाल मीणा ने कहा कि आज कल अपराधी साइबर फ्रॉड के मामले नए-नए तरीकों से साइबर क्राइम कर रहे हैं,हमें सतर्कता व
जागरूकता से ही बचा जा सकता है। किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक नहीं करें।

अपने ओटीपी, पिन नंबर और पासवर्ड किसी को भी नहीं बताए। बैंक कभी भी किसी ग्राहक से फोन पर कोई जानकारी नहीं मांगता है, इसलिए सतकर्ता बरतें। अगर किसी भी प्रकार से कोई साइबर अपराध का शिकार हो जाए तो तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर अपनी शिकायत दर्ज करवाए। उन्होंने यह भी बताया कि आजकल डिजिटल अरेस्ट की घटनाएं बढ़ रही है, वे भी फ्रोड है।

इसलिए ऐसा कोई फोन आए तो घबराए नहीं और पुलिस थाने में सूचित करें। इस मौके पर रेलवेसुरक्षाबल निरीक्षक राजेश सिंह ने भी रेलवे नियमों का पालन कर,रेल परिसर में सतकर्ता बरतने के निर्देश दिए। इस दौरान सीएलजी सदस्य, सुरक्षा सखी, पुलिस मित्र ओर नगर के कई व्यापारी मौजूद रहे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]