[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

जीआरपी थानाधिकारी ने सुरक्षा सखी एवं सीएलजी सदस्यों कोकिया जागरूक


फुलेरा(दामोदर कुमावत)  राजकीय रेलवे पुलिस थाने पर रविवार को सायं5 बजे थानाधिकारी गुलज़ारीलाल  की अध्यक्षता  में साइबर क्राइम की रोकथाम को लेकर सुरक्षा सखियों व सीएलजी सदस्यों की बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर थाना प्रभारी गुलजारीलाल ने  बताया कि साइबर क्राइम तेजी से बढ़ रहा है।

इसकी रोकथाम के लिए आमजन को जागरूक करनाचाहिए  उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम ऑनलाइन लेन देन करते समय सर्तकता बरते हुए यूजर पासवर्ड शेयर नहीं करें तथा फोन पर आपको लोन देने के प्रलोभन व झांसा देकर अकाउंट नम्बर व एटीएम नम्बर सहित पासवर्ड लेकर आपके खाते से रूपये निकाले जा सकते है। कोई भी बैंक लोन देने के लिए आपको आगे से फोन नहीं करेंगी।

और न ही आपके अकाउंट नम्बर, मोबाइल नम्बर, आधार कार्ड नम्बर मांगेगी। अगर इस तरह से आपके पास कोई फोन आता है तो उसको तुरंत काट दें और अपने किसी भी जरूरी दस्तावेजों के बारे में जानकारी साझा नहीं करें। तथा सदैव सतर्क रहें, उन्होंने साइबर क्राइम की सहायता के लिए 1930 पर तुरंत कॉल करें,उन्होंने साइबर क्राइम की रोकथाम को लेकर आमजन को जागरूक करने के लिए सीएलजी सदस्यों ओर सुरक्षा सखियों को विस्तार पूर्वक से जानकारी दी।

वहीं आरपीएफ इंस्पेक्टर राजेश सिंह ने कहा कि रेल में यात्रा करते सावधान सजग और सतर्क रहे। किसी भी अनजान व्यक्ति को अपना फोन उपयोग करने के लिए नहीं दे। इस दौरान सुमित्रा नाथावत, तारा सोनी, हेमंत शाक्य मनोज कुमार देवंदा सहित सीएलजी सदस्य ओर सुरक्षा सखी मौजूद रही।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]