फखरुद्दीन खोखर
रूण (नागौर)
नागौर जिले में बीएसएनएल की 4G सेवाओं का विस्तार युद्ध स्तर पर
कुचामन, मकराना खंड पूर्ण रूप से 4G में अपग्रेड के बाद अब पूरा जिला होगा अपग्रेड
रूण(नागौर)-भारत संचार निगम लिमिटेड यानि बीएसएनएल ने अपने उपभोक्ताओं को नए साल की शुरुआत में ही अच्छी सौगात दी है, विभाग ने रूण गांव में 2G और 3G के बदले 4G मोबाइल नेटवर्क की सुविधा मंगलवार 7 जनवरी से सेवा शुरू कर दी हैं।
*रूण आरडीएस ने सौंपा था ज्ञापन*
गांव रूण के बीएसएनएल आरडीएस फखरुद्दीन खोखर ने नागौर जिला दूरसंचार उप महा प्रबंधक हरिचरण को 9 दिसंबर 2024 को ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया कि रूण, खजवाना, संखवास, जनाणा, इंदोकली क्षेत्र में बीएसएनएल के काफी उपभोक्ता भी है मगर कई गांवो में नेटवर्क बिल्कुल भी नहीं आता है और आसपास के कई गांवो में जहां पुराने टावर लगे हुए हैं वहां पर भी 2G और 3G का भी नेटवर्क बराबर नहीं मिल रहा है इसीलिए कई उपभोक्ता बीएसएनएल को छोड़कर दूसरी कंपनी में जा रहे हैं,
इसलिए इन गांवो में जहां टावर है उनको 4G में अपग्रेड किया जाए ,इसी प्रकार इस क्षेत्र के बीएसएनएल टावर से वंचित जो भी गांव है वहां बीएसएनएल की सुविधा शुरू करने पर इन गांवो में बेहतरीन नेटवर्क मिलने पर नए ग्राहकों की भी संख्या बढ़ेगी। इसीलिए इसी ज्ञापन को मदेनजर रखते हुए अधिकारियों ने गांव रूण में 4G सेवा की शुरुआत की है, यह सेवा शुरू होने पर रूण क्षेत्र के उपभोक्ताओं में खुशी की लहर है। कनिष्ठ दूरसंचार अधिकारी अणदाराम जांगिड़ ने बताया कि बीएसएनएल के टावरों पर इस्तेमाल किए गए सभी 4G के उपकरण पूरी तरह स्वदेशी तकनीकी से बनाए गए हैं,
यह पहल न केवल भारतीय उद्योगों को प्रोत्साहित करती हैं बल्कि आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण को भी मजबूती प्रदान करती है, वर्तमान में कंपनी उन्नत तकनीक और विश्वसनीयता सेवाओं के साथ उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। और इसी महीने में खजवाना, संखवास, पालड़ी जोधा ,जनाणा, हिलोड़ी, भाकरोद, नोखा चांदावता ,हरसोलाव ,लांबा जाटान में 4G सेवा शुरू हो जाएगी। इसी प्रकार लूणसरा गांव में तकनीकी प्रॉब्लम की वजह से यह सेवा फरवरी तक शुरू होगी। इसी प्रकार मुंडवा, कुचेरा ,बुटाटी और रैण में 4Gसेवा शुरू हो चुकी है।
*मार्च महीने तक पूरा नागौर जिला हो जाएगा 4G युक्त*
नागौर उपमहाप्रबंधक हरिचरण ने मीडिया को बताया कि बीएसएनएल ने फर्स्ट इंटरनेट स्पीड और बेहतर कनेक्टिविटी के लिए शहरी और ग्रामीण एरिया में नागौर जिले में अब तक 102 से ज्यादा मोबाइल टावरों को 4G में अपग्रेड किया है और जल्द ही वंचित गांवों में 4G सेवा से जोड़ने का हमारा प्लान है जिसका कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। इसी प्रकार जिन गांवों में बीएसएनएल की सुविधा नहीं है उन्हें भी एयर ऑन करने का काम मार्च महीने के पहले पहले शुरू कर रहे हैं, इन्होंने बताया कि प्राइवेट कंपनियों द्वारा हाल ही में टैरिफ में ली गई बढ़ोतरी के चलते उपभोक्ताओं का रुझान बीएसएनएल की तरफ देखने को मिल रहा है इसीलिए हम भी उपभोक्ताओं की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की कोशिश कर रहे हैं।
*इन स्थानों पर मिलेगी हाई स्पीड कनेक्टिविटी, सिम केवाईसी कराना जरूरी*
मोबाइल अनुभाग नागौर के उप मंडल अभियंता हिम्मतसिंह ने बताया नागौर जिले में 102 पुराने और नये टावरों पर 4G में शुरू करने के साथ-साथ वंचित सभी गांवों में बीएसएनएल की सुविधा जल्द ही शुरू होगी इन्होंने बताया कि बीएसएनल में अच्छी स्पीड ,नेटवर्क गुणवत्ता में सुधार, हाई स्पीड इंटरनेट के साथ-साथ सस्ते टैरिफ प्लान उपभोक्ताओं को अपनी ओर खींचने में बीएसएनएल कामयाब होता नजर आ रहा है। इसी संदर्भ में विभाग नागौर के कनिष्ठ दूरसंचार अधिकारी अभिनव भटनागर और तरुण पंवार ने बताया ऐसे उपभोक्ता जिन्होंने पेपर फॉर्म भरकर मोबाइल सिम ली थी, पर ऐसे उपभोक्ताओं ने अभी तक इलेक्ट्रिक केवाईसी नहीं करवाई है ,उनकी आउटगोइंग कॉल सुविधा को बंद किया जा रहा है, केवाईसी करवाने के लिए उनका नंबर रिस्टोर किया जाएगा, इसीलिए बीएसएनएल के नजदीकी उपभोक्ता सेवा केंद्र,आरडीएस या रिटेलर के पास आधार कार्ड ले जाकर पुराने नंबर की न्यू 4G-5G सिम कुछ शुल्क देकर ले सकते हैं।
फोटो कैप्शन -रूण गांव में 4G की शुरुआत के बाद आरडीएस और विभाग के अधिकारी