लक्ष्मणगढ़ 07 जनवरी। शेखावाटी के जाने-माने उद्योगपति भामाशाह समाजसेवी जगदीश प्रसाद तंवर चूरू, बनवारी लाल इंदौरिया मंडावा व अनिल कुमार तसीड चिड़ावा हाल निवासी जयपुर के मंगलवार को लक्षमनगढ आगमन पर महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास निर्माण समिति के प्रतिनिधि मंडल ने शिष्टाचार मुलाकात कर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सेठों की कोठी से बैरास जाने वाले रास्ते पर निर्माणाधीन महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास का अवलोकन कराया तथा छात्रावास प्रांगण में मोतियों की माला, छात्रावास का दुपट्टा पहनाकर व प्रतिक चिन्ह भेंट कर भव्य व शानदार स्वागत किया।
यह जानकारी देते हुए समिति के प्रवक्ता मनोज राकसिया व मीडिया प्रभारी राजेश राजू गौड़ ने बताया कि छात्रावास आगमन पर भामाशाहों को छात्रावास की अब तक की गतिविधियों से अवगत कराते हुए निर्माण कार्य की जानकारी दी तथा भावी योजनाओं रूबरू कराया। उन्होंने बताया कि उधोगपति भामाशाह समाजसेवी तंवर , इंदौरिया व तसीड ने छात्रावास की योजनाओं की सराहना करते हुए अब तक की गतिविधियों से प्रभावित हुए तथा महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष रामावतार सिंगोदिया संयोजक सज्जन कुमार बबेरवाल, भूमि प्रदाता विनोद गौड़,वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्यनारायण भभैवा,महामंत्री महेंद्र चुनवाल, मंत्री मनोज गौड़, राकेश गौड़ पूर्व पार्षद, मनीष चुनवाल, प्रवक्ता मनोज राकसिया, मीडिया प्रभारी राजेश राजू सैनी, संगठन मंत्री भागीरथ गौड़, संजय सतरावला अनिल चुनवाल, संदीप सांखला,बाबूलाल सैनी सहित समिति के पदाधिकारी सदस्य मौजूद थे।