[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

विशाल पोषबड़ा महोत्सव, श्री सिद्धगणेश मंदिर स्थित न्यूबस स्टैंड पर आयोजन।



फुलेरा (दामोदर कुमावत)
कस्बे के न्यू कॉलोनी स्थित श्री सिद्ध गणेश मंदिर न्यू बस स्टैंड परआज बुधवार को विशाल पोष बड़ा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

सिद्ध गणेश व्यापार मंडल के धनराज शर्मा ने बताया कि श्री सिद्ध गणेश मंदिर बस स्टैंड पर 8 जनवरी बुधवार को तृतीय विशाल पोषबड़ा पंगत प्रसादी का 4:15बजे विद्वान पंडितो द्वारा सिद्ध गणेश जी की पूजा अर्चना


कर भोग लगाकर 5:15 बजे से पंगत प्रसादी का प्रारंभ किया जाएगा।इस मौकेपर आयोजनकर्ताओ
ने सर्वजन को पंगतप्रसादी के लिए आमंत्रित किया  है।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]