फुलेरा (दामोदर कुमावत)
नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाईज यूनियन ने नव वर्ष में ही आठवे पे कमिशन के लिए ताल ठोक दी है। इसके लिए 8 जनवरी को पूरे जोन में सभी शाखों पर विशाल प्रदर्शन किया जाएगा।
जोनल कार्यकारी अध्यक्ष एवं मंडल मंत्री मुकेश चतुर्वेदी ने बताया कि रेल कर्मचारियों की विभिन्न बकाया मांगों को लेकर 8 जनवरी 2025 को पूरे जोन में सभी शाखों पर विशाल प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें आठवें वेतन आयोग के गठन , यूपीएस में ओपीएस की तरह सुधार , रनिंग कर्मचारियों की मांग , सभी विभागों के केडर रिस्ट्रक्चरिंग की मांग , बोनस सीलिंग बढ़ाने की मांग ,
ट्रैक मेंटेनेंरस की बकाया मांग , सभी कर्मचारियों की 8 घंटे की ड्यूटी से संबंधित सभी मांगों को लेकर जयपुर मंडल की 19 ब्रांच पर प्रदर्शन किया जाएगा। मंडल अध्यक्ष के एस अहलावत एवं मंडल मंत्री मुकेश चतुर्वेदी के नेतृत्व में केंद्रीय रेलवे चिकित्सालय कैरिज/ विद्युत कारखाना एवं मंडल कार्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा ।