[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

पिता ने पुत्र के जन्म दिवस पर छात्रावास को भेंट किए 21 हजार रुपए नकद भेंट

छात्रावास प्रतिनिधि मंडल को निज निवास पर आमंत्रित कर दिए नकद रुपए

लक्ष्मणगढ़ 08 जनवरी यहां पंचायत समिति के पास वार्ड 38 निवासी जगदीश प्रसाद गौड़ सुपुत्र स्व. केशर देव गौड़ ने अपने पुत्र राकेश के जन्म दिवस पर बुधवार को महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास के निर्माण के लिए 21 हजार रुपए भेंट किए हैं।


         यह जानकारी देते हुए महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास निर्माण समिति के प्रवक्ता मनोज राकसिया ने बताया कि सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश ने अपने पुत्र राकेश के जन्म दिवस पर समिति के प्रतिनिधि मंडल को निज निवास पर आमंत्रित कर 21 हजार रुपए की नकद राशि छात्रावास के निर्माण में सहयोग स्वरूप भेंट कर अपनी खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर समिति के संरक्षक अनिल कुमार बागड़ी, अध्यक्ष रामावतार सिंगोदिया, संयोजक सज्जन कुमार बबेरवाल, भूमि प्रदाता विनोद गौड़,महामंत्री महेंद्र चुनवाल, मंत्री मनोज धाभाईयों की ढाणी, पूर्व पार्षद राकेश गौड़, प्रवक्ता मनोज राकसिया, संगठन मंत्री भागीरथ गौड़, संजय सतरावला सहित समिति के पदाधिकारी सदस्य मौजूद थे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]