प्रसून पवार की पुण्यतिथि पर 53 यूनिटरक्त संग्रहित।


महिलाओं एवं युवाओं ने बढ़ चढ़कर किया रक्तदान,
संतोषक बा दुर्लबजी ब्लड बैंक ने रक्त किया संग्रहित।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) कस्बे के श्रीरामनगर स्थित माली सैनी समाज भवन में दिवंगत प्रसून पंवार की 15 वीं पुण्यतिथि पर प्रसून सेवा संस्थान एवं मां शाकंभरी ग्रुप की ओर से बुधवार को आयोजित सर्व समाज द्वारा रक्तदान शिविर में 53 यूनिट रक्त दान किया गया।

शिविर की अध्यक्षता सैनी समाज अध्यक्ष तेजकरण सैनी ने की। मुख्य अतिथि प्रसून सेवा संस्थान बाड़मेर के कुलदीप पंवार थे, जबकि पालिका उपाध्यक्ष योगेश सैनी, रामपाल महाराज, देवीलाल गढ़वाल, गौ सेवक अमरचंद सैनी, प्रदीप गहलोत विशिष्ट अतिथि थे,सभीअतिथियों  ने दिवंगत प्रसून पंवार के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। वहीं अतिथियों का तेजकरण बड़ीवाल, राजेंद्र गढ़वाल, राजेंद्र इंदौरा, राधेश्याम सैनी, श्यामलाल गणेश खड़ोलिया, हेमराज गढ़वाल, पिंटू गढ़वाल, जगदीश सैनी, सूरज सैनी, दिनेश कुमावत ने माला पहना स्वागत कर रक्तदान शुरू किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कुलदीप पंवार ने कहा कि रक्तदान एक पुनीत कार्य है। हम सभी को मिलकर ऐसे आयोजन को सफल बनाना चाहिए। विशिष्ट अतिथि देवीलाल गढ़वाल ने कहा कि अपने रक्त का दान करने से तीन परिवारों को खुशियां मिलती है। अत हम सभी को ऐसे नेक कार्य करना चाहिए। इस मौके पर सभी रक्तदाताओं का माल्यार्पण कर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनकी हौंसला अफजाई की गई। कार्यक्रम में संतोकबा दुर्लभ जी ब्लड बैंक की टीम के डॉ.प्रमोद शर्मा के नेतृत्व में 53 यूनिट रक्त संग्रहित किया। इस मौके पर सैनी समाज के पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र सैनी , पार्षद अमरचंद सैनी, तारा चंद माली, पूजा भाटी, शेष नारायण सैनी, लेखराज सैनी,बलराम सैनी, प्रेम पापटवान, राहुल सैनी, रोहित सैनी,रामजीलाल सैनी,अनिल नायक, गुड्डू सैनी, सुमन सिंगोदिया, गीता देवी,छोटीदेवी,मीना सैनी, सीमा सैनी, राधा देवी, इशिका अजमेरा, भारती सैनी, उर्मिला देवी आदि मौजूद रहें।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer