[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

फुलेरा पुलिस ने अवैध गंजा व शराब जप्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।


‘ऑपरेशन नॉक आउट’ अभियान के तहत कार्रवाई।
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
पुलिस ने ‘ऑपरेशन नॉक आउट’ अभियान के तहत अवैध मादक पदार्थ गांजा 143.20 ग्राम  परिवहन करते हुये रामचंद्र को तथा अवैध शराब ले जाते शंकर लाल को  गिरफ्तार किया।


थाना प्रभारी बाबूलाल मीणा ने बताया कि,उप महानिरीक्षक,  पुलिस अधीक्षक जिला जयपुर ग्रामीण आनंद शर्मा  ने जानकारी देते हुये बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा समाज में विशेषकर युवा वर्ग में बढ़ते नशे की प्रवृति के कारण हो रहे पतन को देखते हुए अवैध नशा कारोबार में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध ‘ऑपरेशन नॉक आउट’ चलाया गया है।  उक्त विशेष अभियान के दौरान  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्या.) रजनीश पूनिया जिला जयपुर ग्रामीण व  वृताधिकारी अनुपम मिश्रा वृत सांभर लेक के सुपर विजन में फुलेरा  थाना प्रभारी बाबूलाल मीणा  के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।

08 जनवरी 2025 को गठित पुलिस टीम को सूचना मिली कि जोबनेर रोड फुलेरा पर एक लड़के के पास गाँजा मिलने की सम्भावना है जिस पर पुलिस टीम मौके पर पहुँच कर एक लडके को डिटेन कर नाम पता पुछा तो अपना नाम रामचन्द्र पुत्र  कालुराम जाति सांसी उम्र 26 साल निवासी सांसी बस्ती जोबनेर रोड फुलेरा थाना फुलेरा जिला जयपुर ग्रामीण होना बताया, उक्त व्यक्ति के हाथ में मिली थैली को चैक किया गया तो थैली में गाँजे की 32 छोटी-छोटी पुड़िया मिली। अभियुक्त रामचन्द्र के कब्जे से मिली 32 गाँजे की पुड़िया जिनका वजन 143.20 ग्राम था को जप्त किया

जाकर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया जिसमें अनुसंधान जारी है। इसी प्रकार 08 जनवरी 2025 को पुलिस टीम को सूचना मिली की सरकारी अस्पताल फुलेरा के पास एक व्यक्ति खडा है जो देशी शराब के पव्वे बेच रहा है। आदि सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुँच कर शंकर पुत्र भंवरलाल जाति सांसी उम्र 42 साल निवासी सांसी बस्ती फुलेरा थाना फुलेरा जिला जयपुर ग्रामीण के कब्जे से पलास्टिक के कट्टे में 42 पव्वे अवैध देशी शराब के मिले जीन्हैअभियुक्त शंकर लाल को गिरफ्तार किया जाकरअभियुक्त के खिलाफ आबकारी अधि नियम में प्रकरण दर्ज किया गया ।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]