रूण फखरुद्दीन खोखर
मेड़ता से रूण आने वाली 132 लाइन फिर हुई फाल्ट
30 दिसंबर को भी लाइन हुई थी फॉल्ट
रूण (नागौर)-मेड़ता सिटी से रूण आने वाली 132 बड़ी लाइन फाल्ट होने की वजह से शनिवार को लगभग साढ़े छः घंटे तक रूण सहित 10 गांवो और ढाणीयों में बिजली सप्लाई बंद रही। जानकारी के तहत शनिवार सुबह मौसम खराब होने पर बरसात के साथ आकाशीय बिजली चमक रही थी और यही आकाशीय बिजली कृत्रिम बिजली पर भारी पड़ी और लाइन को फाल्ट कर दिया।
टेक्नीशियन सुरेंद्र कंकड़ावा ने बताया कि मेड़ता सिटी से रूण आने वाली लाइन के पोल नंबर 60 पर बड़ी लाइन की डिस्कें संभवत आकाशीय बिजली गिरने की वजह से फाल्ट हो गई। इसको विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड गोटन के सहायक अभियंता इंद्रकुमार मीणा की देखरेख में टेक्नीशियन सुरेंद्र कंकड़ावा, बाबूलाल,पुखराज घासल, विक्रम बेड़ा के सहयोग से शनिवार दोपहर 3.35 बजे के आसपास फाल्ट लाइन को सुधार कर विद्युत सप्लाई को चालू किया गया।
इस दौरान रूण 132 से जुड़े हुए सभी गांवों और ढाणीयों में साढ़े छः घंटे तक विद्युत सप्लाई बंद रहने से विद्युत चालित सभी उद्योग धंधे बंद रहे घरों और प्रतिष्ठानों में अधेंरा छाया रहा। ज्ञात रहे 30 दिसंबर को भी यही लाइन इसी पोल से फाल्ट हो गई थी और उस दिन भी 11 घंटे तक विद्युत सप्लाई बंद रही थी । ग्रामीणों में चर्चा है कि 132 की लाइन कभी भी हमने फाल्ट होते हुए नहीं देखा, लेकिन पिछले एक-दो साल से यह लाइन क्यों फाल्ट हो रही है विद्युत अधिकारियों को इस पर ध्यान देना चाहिए ताकि ऐसी समस्या बार-बार नहीं आए।