[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

गांव रूण में विशाल शोभा यात्रा का हुआ आयोजन


रूण फखरुद्दीन खोखर



जगह-जगह हुआ फूलों से स्वागत

वीर हनुमान मंदिर प्रांगण में  सुंदरकांड के पाठ के साथ हुआ समापन

रूण(नागौर) पंचायत समिति मूंडवा के गांव रूण में शनिवार को भव्य शोभा यात्रा का आयोजन हुआ। भामाशाह समाजसेवी नंदकिशोर सोनी, घनश्याम शर्मा, श्रवण जांगिड़, रमजीराम गोलिया ने बताया कि ग्रामीण धर्म प्रेमीयों के सहयोग से शोभा यात्रा आयोजन में पुरुषों, युवाओं ने हर्षोल्लास के साथ  केसरिया साफा और सफेद कपड़े पहनकर जय श्री राम के उदघोष के साथ तथा महिलाओं ने विशेष राजस्थानी परिधान पहनकर मांगलिक गीत गाते हुए भाग लिया।

लोकेंद्र सिंह, नितेश सेवक,महावीर प्रसाद शर्मा, कन्हैयालाल जोशी, महावीर सिंह राठौड़ , कुंदन सर्वा सहित श्री राम सेवा समिति के सदस्यों ने बताया अयोध्या में श्रीराम मंदिर के प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष में विशाल शोभायात्रा की शुरुआत सुबह 9:15 बजे श्री भोमियासा महाराज मंदिर रूण से हनुमान मंदिर, शनिदेव मंदिर , नया बाजार,बस स्टेशन होते हुए ठाकुरजी मंदिर, पाबूजी मंदिर राईकों का उगुणा ,आथुणा बास, बायांसा मंदिर, श्याम मंदिर से होते हुए हनुमान मंदिर, महादेव मंदिर और श्री वीर हनुमानजी मंदिर  शोभा यात्रा में सभी मंदिरों में भगवान को फूल अर्पित किए गए ।

माणकराम देवासी और उम्मेदराम देवासी ने बताया कि इस दौरान पाबूजी महाराज मंदिर प्रांगण में शोभायात्रा का फूलों से स्वागत करते हुए प्रसाद का आयोजन भी रखा गया और समापन स्थल वीर हनुमान मंदिर प्रांगण में सुंदरकांड के पाठ का आयोजन हुआ और प्रसाद के वितरण के साथ खुशहाली की कामना की गई।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]