रूण फखरुद्दीन खोखर
रूण (नागौर)-शनिवार को सर्दी के मौसम को मदैनजर रखते हुए निशुल्क कपड़ों का वितरण लांबा जाटान गांव में किया गया किया गया।
नागौर जिला प्रभारी और जिला सीएलजी सदस्य फखरुद्दीन खोखर रूण ने बताया मुंबई की संस्था अंत्योदय फाउंडेशन कपड़ा बैंक के निदेशक महेंद्र मेहता और अबरीश जैन मुंबई की ओर से भेजे गए कपड़ों का निशुल्क वितरण राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश सरगरा के विशेष सहयोग से हुआ।
सर्दी से बचाव के कपड़े पाकर जरूरतमंदों के चेहरे पर खुशी नजर आई। संस्था के सदस्य खोखर ने बताया कि यह संस्था मुंबई में अपने पैसों से घर-घर से कपड़े इकट्ठे करके पिछले 5 साल में 4 लाख से ज्यादा जरूरतमंदों को दे चुकी है,
जिनमें युपी, एमपी, गुजरात के अलावा राजस्थान के पचीस से ज्यादा जिलों में हर महीने निशुल्क कपड़ों का वितरण करती है। इस मौके पर पपुदीन, हरेन्द्र ,भगवान नाथ, पारस नाथ, महेन्द्र ,सोनू सैन ,विष्णु,सुनिल गौरी सहित काफी ग्रामीणों ने कपड़ा वितरण में सहयोग दिया।