श्री उमा महेश्वर मंदिर पर सुंदरकांड केसाथ पोषबड़ा का आयोजन,


फुलेरा (दामोदर कुमावत)
नगर के श्रीराम नगर स्थित श्री उमा महेश्वर मंदिर पर धर्मपरायण माह, पोष पूर्णिमा एवं मकर संक्रांति पर्व की पूर्व संध्या पर श्री सुंदरकांड पठान के साथ विशाल पोष बड़ा प्रसादी का आयोजन 13 जनवरी सोमवार को होगा।

आयोजन कर्ता भक्तगणों ने बताया कि हर वर्ष की भांति श्रीउमामहेश्वर मंदिर पर, श्री रिद्धिसिद्धि सहित गणपति भगवान, शिव पंचायत एवं वीर बालाजी महाराज का विशेष श्रृंगार भक्तों द्वारा किया जाकर 13 जनवरी सोमवार को दोपहर 1:00 बजे से श्री सुंदरकांड पठन का तथा सांय 4:15 बजे पोषबड़ा प्रसादी का भगवान श्री के भोग लगाकर भव्य प्रसादी वितरण की जाएगी,

मंदिर पर आयोजन कर्ताओं ने आमजन से आग्रह किया है कि समय पर पहुंचकर श्री सुंदरकांड पठन में सम्मिलित होकर पोषबड़ा प्रसादी का आनन्द लेवें।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer