चाइनीज मांझे से घायल विदेशी पक्षी का रेस्क्यु । एनिमल वेलफेयर टीम ने पलिकन पक्षी की बचाई जान।


फुलेरा (दामोदर कुमावत) चाइनीज मांझा जन जीवन ही नहीं, पक्षियों के लिए भी जानलेवा हो रहा है। इस मांझे से आसमान में उड़ने वाले पक्षी उलझ कर घायल हो रहे हैं। ऐसा ही मामला कस्बे के पांचबत्ती चोराहे के पास देखने को मिला है ।

फुलेरा पांच बत्ती चौराहे के पास  विदेशी पावणा ग्रेट वाइट पेलिकन पक्षी चाइनीज माँझे में उलझ कर कटने व ज्यादा खूनबहने से घायल हो गया इसकी सूचना मिलते ही 
एनिमल वेलफेयर टीम के अध्यक्ष रोशन कुमावत ने वन विभाग अधिकारी श्याम शर्मा, डॉ राकेश कुमावत, रामनिवास भटेश्वर,विष्णु जाजोटर, गोपाल, गौरी शंकर को सूचना दी ।

तथा घायल पक्षी को नर्सरी ले जाकर  जैसे तैसे पक्षी को चाइनीज मांझा से निकाला उसके बाद उसका प्राथमिक उपचार किया गया। एनिमल वेलफेयर टीम ने कस्बे को आसपास के जागरूक लोगों एवं सामाजिक संस्थाओं से अपील की है

कि मकर संक्रांति पर्व पर होने वाली पतंगबाजी में चाइनीज मांजे का प्रयोग नहीं करने के लिए लोगों को जागरूक किया जाए, जिससे बेजुबां परिन्दों को बचाया जा सके। उन्होंने घायल पक्षियों को बचाने के लिए हेल्पलाइन नम्बर  8769732343, एवं 7793013605 जारी किए हैं।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer