फखरुद्दीन खोखर
रूण(नागौर) पंचायत समिति मूंडवा के गांव रूण में कड़ाके की ठंड में एक वानर की शनिवार रात्रि में मृत्यु हो गई । माणकराम देवासी, कुलदीप सर्वा ने बताया कि भोमियासा महाराज मंदिर के समीप ही एक कॉलोनी में इस वानर की सर्दी की वजह से इस कॉलोनी में एक छोटे मंदिर( थान) में माथा टेके टेके ही इसकी मृत्यु हो गई थी,

सुबह कॉलोनी वासीयों ने जब यह दृश्य देखा इसकी सूचना सबको देने पर जन सहयोग से रविवार सुबह डीजे के साथ गांव के मुख्य मार्गो से बैंकुठी निकालते हुए जय हनुमान के उद्घघोष के साथ वापस इसी स्थान पर लाकर धार्मिक अनुष्ठान के साथ दफन(क्रियाकर्म ,)किया गया।

इस मौके पर भामाशाह नंदकिशोर सोनी, मोडाराम गुर्जर, उमेदराम, शैतानराम देवासी, प्रिंस बंजारा, देवाराम गुर्जर, हिमांशु सेवक, भंवरसिंह धांधल, मुनालाल सेन, कुंदनसिह, जितेंद्र, सुनील खाती, राजू, महावीर, रघुवीर सिंह, बुधराज सेवक, सहित काफी धर्म प्रेमी पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी इस मौके पर थी।


Author: Aapno City News






