[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

नीलगाय के बच्चे को बचाया नागौर वन विभाग को किया सुपुर्द

रूण फखरूद्दीन खोखर


रूण (नागौर) निकटवर्ती गांव हिलोड़ी में एक नीलगाय के बच्चे को पशु प्रेमियों ने बचाकर नागौर वन विभाग को सौंपा। ग्रामीण हंसराज खुड़खुड़िया ने बताया कि यह नीलगाय का बच्चा समीप ही नाडी में पानी पीने गया था

लेकिन लोहे के दरवाजे में गर्दन फंस गई और उसको स्वानो ने नोच डाला, ऐसे में खेतों की ओर जा रहे हंसराज, रामप्रसाद, यशपाल और राजू भाटी ने दौड़कर घायल नीलगाय के बच्चे को दरवाजे से बाहर निकाला और स्वानो से छुड़ाया,

लेकिन यह बच्चा हाथ से छुड़ाकर पानी में कूद गया बड़ी मशक्कत के बाद पानी में से निकालकर अलाव तपाकर गरम किया गया और नागौर वन विभाग को सूचना देकर गाड़ी बुलाई गई और नागौर भेजा गया।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]