[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

रूण गांव में स्पॉट बिलिंग की हुई शुरुआत

रूण फखरूद्दीन खोखर

विद्युत विभाग की नई तकनीक का उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ

रूण (नागौर)-बिजली उपभोक्ताओं के लिए स्पॉट बिलिंग की बहुत ही अच्छी योजना विद्युत विभाग ने शुरू की है, इस योजना से अब किसी भी उपभोक्ता को घर पर बिल नहीं पहुंचने या रीडिंग में हेरफेर होने की शंका नहीं रहेगी और उपभोक्ताओं द्वारा बिल नहीं भरने का बहाना भी नहीं चलेगा। सहायक अभियंता मुंडवा गणपतराम सारण ने बताया मुंडवा क्षेत्र में 25 हजार उपभोक्ता हैं और  20 जनवरी तक सभी उपभोक्ताओं तक पहुंचकर उनके बिल निकालने का लक्ष्य दिया गया है,

इन्होंने बताया सरकार ने यह नई योजना शुरू की है जिसका नाम स्पोर्ट बिलिंग है, इस नई तकनीक का लाभ उपभोक्ताओं को मिलेगा, अब यूनिट कम ज्यादा आने और घर पर बिल नहीं पहुंचने की शिकायत भी खत्म हो जाएगी, अजमेर, जोधपुर डिस्कॉम में जनवरी से यह लक्ष्य पूरा करने को कहा गया है। कनिष्ठ अभियंता पवन कुमार कुमावत ने बताया अब मीटर टू मीटर, डोर टू डोर हर थ्री फेस और सिंगल फेस उपभोक्ता तक विभाग के कर्मचारी एक मशीन और मोबाइल लेकर पहुंचेंगे और हाथों-हाथ बिल जारी कर देंगे।

इसी प्रकार विद्युत कार्मिक हेमूसिंह राठौड़ और मुकेश शर्मा ने बताया कि गांव रूण में लगभग 1400 सिंगल फेस उपभोक्ता और 3 फेस के 150 उपभोक्ता है, अब उपभोक्ताओं को हाथों-हाथ बिल जारी करने के बाद ऑनलाइन के माध्यम से अपना बिल भर सकते हैं । इस कार्य में इनका सहयोग ईश्वर सिंह, महेंद्र सिंह भी कर रहे हैं।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]