रूण फखरूद्दीन खोखर
रूण (नागौर) पंचायत समिति मूंडवा के गांव रूण में आज बुधवार को रतनासागर तालाब पर स्थित उद्यान का लोकार्पण होगा।
ग्राम विकास अधिकारी राजेंद्र मिर्धा ने बताया गांव रूण के प्राचीन, ऐतिहासिक तालाब परिसर के किनारे ग्राम पंचायत द्वारा विकसित रतना सागर उद्यान और इस उद्यान के मुख्य द्वार पर गोलिया परिवार द्वारा निर्मित भव्य लोकार्पण समस्त रूण इंदोकली के ग्रामीणों के सहयोग से होने जा रहा है।
इन्होंने बताया कि सुबह 9:15 बजे आज बुधवार को परम त्यागी संत रामप्रकाश महाराज नोखा चांदावता और पूज्य संत सुखदेव महाराज रामद्वारा कुचेरा के सानिध्य में लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि विधायक खींवसर रेवत राम डांगा और विशेष अतिथि पंचायत समिति मूंडवा प्रधान गीता देवी डांगा होगी। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता इंदिरा देवी गोलिया करेंगी।