रूण फखरूद्दीन खोखर
निवेदन के बाद जाब्ता लौटा
रूण( नागौर)- पंचायत समिति मूंडवा के गांव रूण में स्टेट हाईवे 39 के दोनों तरफ स्थित 7 बीघा जमीन पर अतिक्रमण को चिन्हित करने के लिए मुंडवा तहसीलदार बुधाराम सोऊ के नेतृत्व में गुरुवार दोपहर में पहुंचा।
तहसीलदार सोऊ ने बताया कि मई 2024 में ग्राम पंचायत की ओर से हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी और इसी प्रकार इन कब्जा धारीयो ने भी अपनी ओर से याचिका दायर की थी, दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने 8 अक्टूबर 2024 को अतिक्रमण हटाने के लिए कहा ,
न्यायालय की पालना को मदैनजर रखते हुए गुरुवार दोपहर बाद मुंडवा वृताधिकारी गोपाल सिंह ढाका और कुचेरा थानाधिकारी सुनील चौधरी के नेतृत्व में अतिक्रमण चिह्नित करने के लिए टीम आई, इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी रूण के राजेंद्र मिर्धा भी मौजूद रहे,
मगर इस जमीन पर कब्जा किए हुए ग्रामीणों ने विरोध किया और प्रशासन से मोहलत मांगी है। इस मौके पर प्रशासन की कार्रवाई देखने ग्रामीणों की भीड़ लगी रही मगर प्रशासन वार्ता के बाद बिना चिन्हित के वापस लौट गए।