[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

निशुल्क साइकिल मिलने से छात्राओं के खिले चेहरे,


शिक्षा को मुख्य धारा से जोड़ने संजीवनी साबित होगी, यह योजना।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) कस्बे के जोबनेररोड स्थित पी एम श्री सेठ सूरजमल अग्रवाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में साईकिल वितरण कार्य क्रम कार्यालय अधिकारी अशोक  पारीक की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस मौके पर विद्यालय स्टाफ ने मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम शुरू किया गया।

कक्षा 9 की 22 बालिकाओं को मुख्यमंत्री निःशुल्क साईकिल वितरण योजना के तहत साइकिलों का वितरण किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यालय अधिकारी अशोक पारीक ने कहा कि दूर दराज की बालिकाओं को शिक्षा के प्रति,नजदीकियां तो बढ़ेगी ही शादी समय की बचत भी होगी।साईकिल प्राप्त कर बालिकाओं के चेहरे खिल उठे।

योजना प्रभारी महेश कुमार प्रधान ने बताया की उच्च कक्षाओं में बालिकाओं को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़े रखने के लिए यह योजना संजीवनी साबित होगी,इस मौके परउपप्रधानाचार्य सांवर मल जाट , प्रभारी महेशकुमार प्रधान, रूप नारायण रैगर,विनोद वर्मा,  विष्णु पंचोली, रामस्वरूप जाट, वर्षा कनोजिया, शिक्षक नवीन सोनी, सीता कुमारी माली, जय श्री, पवन कुमार सैनी, पुष्पेंद्र सैनी सहित स्कूली छात्र छात्रा मौजूद रहें।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]