संतो-महंतो के सानिध्य में सत्संग बाद पंगत प्रसादी।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) निकटवर्ती ग्राम पंचायत काचरोदा की बड़कीढाणी स्थित श्री कृष्ण गोपाल गौशाला परिसर में रविवार को संतो महंतों के सानिध्य में विशाल सत्संग- भजन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इससे पूर्व गौशाला परिसर में स्थित बालाजी मंदिर का विशेष श्रृंगार कर विद्वान पंडितो द्वारा पूजा अर्चना के साथ ही गौ माता की भी विधिवत पूजा अर्चना की गई। इस मौके पर गायक कलाकारों के द्वारा विभिन्न मन मोहक संगीत धुनों पर भजनों की प्रस्तुतियां दी गई,जिस पर श्रोता झूम उठे। कार्यक्रम में महाआरती कर प्रसाद भोग लगाकर पंगत प्रसादी का आयोजन किया गया। समिति के पदाधिकारी ज्ञान प्रकाश कुमावत ने बताया कि भामाशाह एवं जनसहयोग सेअल्प समय में गौशाला का निर्माण करवाया गया है।
स्थानीय प्रबुद्धजन और भामाशाह के द्वारा गौशाला के संचालन के लिए समय समय पर सहयोग किया जा रहा है। सरपंच पुष्पा कुमावत ने जन सहयोग से की जा रही गौ सेवा को सच्चीसेवा बताते हुए कहा कि ऐसे नेक कार्यों में हम सब को बढ़ चढ़ कर भागीदारी निभानी चाहिए। इस मौके पर गोवर्धन दास महाराज,महंतसत्यनाराण महाराज, समाजसेवी महेश नेमीवाल, वार्ड पंच मंजू देवी, हरीश बड़ीवाल, पवनकुमार कुमावत,देवी लाल मोरवाल सहित सैकड़ो की तादाद में नर नारी उपस्थित रहें।