रेलवे पेंशनर्स सोसायटी मासिक बैठक आयोजत।


फुलेरा (दामोदर कुमावत)
रेलवे पेंसनर्स सोसायटी शाखा की मासिक सभा सांभर रोड स्थित पुरानी आदर्श विद्या मंदिर स्कूल पर महेश सहाय शर्मा की अध्यक्षता आयोजित की गई। बैठक में पिछले माह दिवंगत हुए,को श्रद्धांजलि अर्पित की गई,साथ ही नये सदस्योंऔर भामाशाहों का माला पहना कर सम्मान किया गया। शाखा सचिव  लालचंद कुमावत ने पिछले माह की प्रगति रिपोर्ट व 15 दिसंबर को जयपुर मंडल पर आयोजित पेंसन अदालत के निर्णित मदों के बारे में अवगत कराया।

सभा को संबोधित करते हुए शेष नारायण सैनी ने  जोशीली कविता का पठन किया, श्याम लाल सैनी ने मान्यता प्राप्त रेलवे संघटन NWREU में पेंसनर्स सोसायटी के विलय का विरोध करते हुए होने वाले नुकसान के बारे मेंबताया।
सह सचिव एस. के.माथुर और वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश सहाय शर्मा ने NWREU में विलय के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला,तथा होने वाले नफे व नुकसान के बारे में बताया।

जबकि शाखा संरक्षक रामेश्वर दास ने 70 वर्ष व अधिक उम्र के पेंसनर्स को मेडिकल में मिलने वाली अतिरिक्त सुविधा के बारे में रेलवे बोर्ड के पत्र के बारे में अवगत कराया। व रमेश चंद कुमावत ने सभी पेंसनर्स को स्वस्थ रहने के बारे में अपने विचार रखे। मंचसंचालनसी.पी.त्रिपाठी ने किया व  आगामी माह होने वाले होली मिलन समारोह के बारे में अपने विचार व्यक्त किये सभा में  घनश्याम दत्त शर्मा, सत्य प्रकाशजांगिड़,राज कुमार, जगदीश कुमावत, रमेश चंद एस. आर., ललित मोहन, चैना राम, गिरधर गोपाल, आनंद मेहरोत्रा, घनश्याम जांगिड़, अशोक कुमार शर्मा, गोपाल लाल, विक्रम सिंह, कन्हीया लाल, बृज मोहन शर्मा, राम लाल चौधरी, गुलाब चंद, छितर आदि सदस्यों ने भाग लिया  ।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer