चोर को पकड़ने में सीसीटीवी कैमरे फिर बने मददगार

रूण फखरूद्दीन खोखर

संदिग्ध चोर को कुचेरा पुलिस ने पकड़ा

रूण (नागौर) पंचायत समिति मूंडवा के गांव रूण में मंगलवार दोपहर दो बजे अज्ञात चोर ने वीर हनुमान मंदिर रूण में मूर्ति से छत्र चुरा लिया, जिसकी तमाम गतिविधियां सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, युवाओं की सजगता से गांव में लगे विभिन्न सीसीटीवी कैमरा को देर शाम तक खंगाला गया और पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस ने सूचना मिलते ही संदिग्ध को खजवाना गांव से  मंगलवार रात्रि में ही कब्जे में ले लिया । वहीं वीर हनुमान मंदिर ट्रस्ट रूण अध्यक्ष पुर्व सरपंच हुकमीचंद सोनी ने बुधवार को काफी ग्रामीणों की मौजूदगी में कुचेरा थाने में रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि गांव रूण में पिछले महीने भी खाटू श्याम मंदिर, हनुमान मंदिर और भोमियासा मंदिर के अलावा अन्य जगह भी चोरियां हुई है, इसीलिए पुलिस इस मामले की पूरी जांच करें और दोषी को सजा दें। इसी प्रकार इन्होंने गांव रूण में बीट अधिकारी की नियुक्ति करने और पुलिस गस्त की मांग की है, इस मौके पर वीर हनुमान मन्दिर ट्रस्ट अध्यक्ष पूर्व सरपंच हुकमीचंद सोनी, मन्दिर पुजारी महावीर प्रसाद शर्मा, पूर्व जिलापरिषद सदस्य श्याम सुन्दर गोलिया, मेहराम गोलिया,  कन्हैया लाल जोशी, सहदेव राम भाकर, छोटूराम देवासी, महावीर सिंह राठौड़, लोकेन्द्र सिंह, रिछपाल सहित ग्रामीण कार्रवाई की मांग को लेकर थाने पहुंचे। आह सूचना अधिकारी सहीराम तांडी ने बताया मामले की जांच हेड कांस्टेबल दयाराम महिया कर रहे हैं।

*इनका कहना है*

कुचेरा थाना अधिकारी सुनील चौधरी

सीसीटीवी कैमरे चोरों को पकड़वाने में मददगार साबित होते हैं, इसीलिए ग्रामीणों को अपने प्रतिष्ठानो और कृषि फार्मो सहित मुख्य चौराहो पर सीसीटीवी कैमरे लगाने चाहिए। इन कैमरो से पुलिस को मदद मिलती है। वही हमने फतुराम पुत्र कालूराम निवासी खजवाना को युवाओं की मेहनत से कैमरे के आधार पर पकड़ लिया है और पूछताछ चल रही है।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer