रूण फखरूद्दीन खोखर
रूण (नागौर)-सेठ खींवराज चोरड़िया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नोखा चांदावता में गत सत्र में आठवीं बोर्ड परीक्षा की वरीयता सूची में अच्छे अंक प्राप्त करने वाली चार छात्राओं को प्रधानाचार्या सुधा मीणा ने टैबलेट वितरण किए। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के समस्त स्टाफ सदस्य भी मौजूद थे शिक्षक गजेंद्र सैन ने बताया कि टैबलेट वितरण समारोह का आयोजन प्रार्थना काल में किया गया।

इस दौरान प्रधानाचार्या ने अन्य विद्यार्थियों को बताया कि आपको भी इन छात्राओं से प्रेरणा लेकर वरीयता सूची में अपना नाम दर्ज कराकर सरकार की इस बेहतरीन योजना का लाभ उठाना चाहिए, इसी संबंध में शारीरिक शिक्षक गोपालसिंह चांदावत ने टैबलेट प्राप्त करने वाली छात्राओं से अनुरोध किया कि इस टैबलेट का उपयोग अच्छे कामों के लिए करना चाहिए क्योंकि सरकार भी यही चाहती है कि आजकल सोशल मीडिया का जमाना है और दूर गांव ढाणियों में रहने वाले बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए घर बैठे अच्छी सुविधाएं मुहैया कराई जाए। इस अवसर पर शाला स्टाफ उपस्थित थे।

Author: Aapno City News






