एडीजे ने किया उप कारागृह का औचक निरीक्षण।


विचाराधीन बंदियों के रहन-सहन,स्वच्छता एवं स्वास्थ्यआदि का जायजा लेकर दिशा निर्देश दिए।
फुलेरा(दामोदर कुमावत) कस्बे के नरेना रोड़ स्थित उप कारागृह का बुधवार को सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अपर जिला एवंसैशन न्यायाधीश पवन  जीनवाल ने औचक निरीक्षण कर कारागृह में  स्वच्छता , स्वास्थ्य तथा विधि व्यवस्थाओं का जायजा लिया,इस दौरान एडीजे पवन कुमार ने कारागृह में निरुद्ध बंदियों से जाति,धर्म व सामाजिक स्तर से जुड़े भेदभाव के संबंध में जानकारी ली ।

साथ ही विचाराधिनबंदियों को मिलने वाली सुविधाओं के संदर्भ में जानकारी दी गई । बंदियों ने  किसी भी प्रकार का विरोधाभास नहीं दिखाया उन्होंने कहा कि यहाँ किसी भी प्रकार का सामाजिक,जातिगत धर्म के स्तर पर भेदभाव नहीं किया जाता और ना ही इस मापदंड के अनुसार बैरक निर्धारित किये गये हैं, यहां सभी के लिए समान सुविधाएं लागू हैं ।

इस दौरान बंदीयों को फ्री लीगल एड बंदी की तरफ से पैरवी हेतु सरकारी वकील से संबंधित जानकारी देते हुए राष्ट्रीय विकास सेवा प्राधिकरण व राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित विधिक जानकारी दी गयी । निरीक्षण के दौरान एडीजे पवन कुमार ने उप कारागृह की व्यवस्थाओं व साफ सफाई की भुरी -भुरी प्रशंसा की । इस मौके पर उप कारापाल भरत लाल मीणा,प्रसून दीक्षित, लीगल एड असिस्टेंट चान्दमल सांभरिया सहित कारागृह स्टाफ मौजूद रहा ।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer