[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

80 फीट ऊंचे टावर पर मांझे में उलझे बेजुबान की जिंदगी को बचाया।


फुलेरा (दामोदर कुमावत)
मकर सक्रांति को बीते हुए दस दिन हो चुके हे लेकिन पतंग के मांझे से अभी भी बेज़ुबान परिंदे घायल हो रहे हे,फुलेरा कस्बे के पांच बत्ती सर्किल के पास से किसी स्थानीय नागरिक ने WCO वाइल्ड लाइफ करिएचर ऑर्गेनाइजाशन संस्था के संस्थापक ओम प्रकश पिंटी को सूचना दी की एक कबूतर 80 फिट ऊंचे मोबाइल टावर पर मंझे मे उलझ कर तड़फड़ा रहा हे,

सूचना मिलते हि टीम के सदस्य मोहित, रजत ओर विवेक ने 45 मिनट की मशक्कत के बाद कबूतर को टावर से उतारा, संस्था सदस्य मोहित ने बताया की 80 फिट ऊँचे टावर से घायल पक्षी को उतारना बहुत मुश्किल था,

लेकिन स्थानीय लोगों के सहयोग से बेज़ुबान को मंझे से निकाला ओर प्राथमिक उपचार दिया, ज्ञात हो की संस्था के हेल्पलाइन नंबर पर अब भी घायल पक्षियों की सूचनाएं लगातार मिल रही हे

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]