कमांडेंट घनश्याम सिंह को राष्ट्रपति पुलिस पदक से नवाजा।
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
समीप वर्ती ग्राम कचरोदा निवासी कमांडेंट घनश्याम सिंह को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया। कमांडेंट घनश्याम सिंह भारतीय सेना में ऑपरेशन पराक्रम में भाग लेकर अपने उच्च नेतृत्व कौशल का परिचय दिया। कमांडेंट सिंह बिहार के अत्यंत संवेदनशील व हार्ड नक्सली जिले बांका एवं गया में कार्य कर चुके हैं

तथा पूर्व में भी पुरष्कृत किए जा चुके हैं। सिंह को राज्य एवं केंद्रीय सरकार के डीजी ने कमंडेशन डिस्क से भी सम्मानित है। कमांडेंट सिंह राज्य के बॉर्डर जिले बीकानेर एवं बाड़मेर में कमांडेंट के पद पर उत्कृष्ट सेवाएं दे चुके हैं कमांडेंट घनश्याम सिंह को राष्ट्रपति पुलिस पदक प्रदान किए जाने पर क्षेत्र के निवासियों में हर्ष और उल्लास का माहौल है उनके पैतृक निवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

Author: Aapno City News






