रेलवे संकेत एवं दूरसंचार विभाग में सेफ्टी सेमिनार का आयोजन।


फुलेरा (दामोदर कुमावत)
रेलवे सिग्नल विभाग के कार्यालय में शनिवार को सुबह 10.30 बजे सेफ्टी सेमीनार का आयोजन किया गया। सेमीनार के मुख्य अतिथि जयपुर वरि. मण्डल संकेत एवं दूर संचार इंजीनियर थे,विशिष्ट  अतिथि जयपुर मण्डल संकेत एवं दूरसंचार इन्जीनियर रोनित मीणा,  सहायक मण्डल इन्जी./ फुलेरा श्यामसुंदर गर्ग, सेफ्टी काउंसलर  के.सी. राजोरिया थे।

जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता वरि.अनुवाद अभियंता (संकेत) मयंक शर्मा ने की। इस मौके पर मयंक शर्मा, अभिषेक दीक्षित, ललितकुमार शर्मा, धर्मेंद्र कुमार तिवारी, बृजगोपाल माली, देवेंद्र कुमार बंसल ने अतिथियों का अभिनंदन स्वागत किया।  सेमिनार में पॉईन्ट एण्ड ट्रैक सर्किट, आर.ई. फिल्ड में सावधानी पूवर्क कार्य करने, विभाग में चल रहे रिक्त पदों को भरने, रेल कार्य के दौरान कर्मचारियों द्वारा स्वयं की सुरक्षा करने, कार्य क्षेत्र में टीमवर्क एवं आपसी समन्वय के साथ काम करना, डिस्कनेक्शन लेकर फेलियर को दुरूस्त करना, रेल कार्य में किसी भी प्रकार से संरक्षा व सुरक्षा का नुकसान ना हो इस पर ध्यान आदि बिन्दुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई।

कार्यकम में मंच का संचालन एस.के. माथुर ने बखूबी निभाया। अभिषेक दीक्षित ने व्.म.दू.सं.ई. किशन स्वरुप के उपरेलवे मुख्यालय पर स्थान्नात्रण   हो जाने को लेकर विदाई संदेश दिया और समस्त स्टाफ ने स्मृति चिन्ह भेंट किया, किशन स्वरुप ने उच्च पद पर रहते हुए रेल के कार्यों के साथ साथ रेल कर्मचारियों व स्टाफ के प्रति सदैव उदारता बरतते हुए उचित दिशा निर्देश दिए तथा उनके विभिन्न कार्यों को अंजाम दिया एंव उनकी कार्यशैली और व्यावहार को एस एंड टी का स्टाफ सदैव याद रखेगा। इस मौके पर कई वक्ताओं ने सीनियर डी एस टी ई किशन स्वरूप द्वारा किए गए कर्मचारी हित के कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए भावभीनी विदाई देते हुए भावुक हो गए।

कार्यक्रम के दौरान एस एस ई अभिषेक दिक्षित ने विभागीय कर्मियों से प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें कर्मचारियों ने अपनी बुद्धिमता का परिचय दिया जो सराहनीय रहा अंत में सेमिनार अध्यक्षता कर रहे मयंक शर्मा ने कर्मचारियों का उत्सवर्धन करते हुए समापन की घोषणा की तथा पंगद प्रसादी का आयोजन किया गया।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer