लक्ष्मणगढ़ 26 जनवरी । 76 वें गणतन्त्र दिवस के उपलक्ष में यहां महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।

इस अवसर पर छात्रावास के अध्यक्ष रामावतार सिंगोदिया, समाजसेवी भामाशाह उधोगपति गिरधारी लाल राकसिया, भंवरलाल सांखला सेठों की कोठी, सज्जन बबेरवाल, झाबरमल सिंगोदिया, सीए राकेश कटारिया,एडवोकेट सत्यनारायण चुनवाल, मनोज राकसिया ताराचंद गौड़, मनोज गौड़ धाभाईयो की ढाणी, विनोद गौड़,दीपक कटारिया मनीष चुनवाल मावलियों की ढाणी, संदीप पिपलोदिया, राकेश गौड़, राहुल, महावीर जाजम, मुकेश गौड़, बाबूलाल सैनी सहित समिति पदाधिकारी सदस्यों ने सामूहिक राष्ट्र गान में हिस्सा लिया ।