विधायक विद्याधर सिंह ने किया ध्वजा रोहण।
राजकीय व निजीस्कूलों के विद्यार्थियों की मार्च पास्ट पीटी प्रदर्शन व संस्कृतिक प्रस्तुतियां रही आकर्षण।
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
नगर पालिका मंडल की ओर से आयोजित 76 वां गणतंत्र दिवस समारोह बड़े ही शानऔरशौकत से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक विद्याधर सिंह चौधरी रहे,व अध्यक्षता पालिकाध्यक्षा संगीताअग्रवाल ने की तथा पालिका उपाध्यक्ष योगेश सैनी, प्रधानाचार्य नविता कुमारी वर्मा एवं पालिका लेखाधिकारी कृष्ण कुमार यादव विशिष्ट अतिथि रहे। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने व्यायाम व सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।

बोर्ड परीक्षाओं में अव्वल रहे विद्यार्थियों को व अन्य क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान देने वालों को पुरस्कृत किया गया।पालिकाध्यक्षा संगीता अग्रवाल ने कहा कि हमने सभी पार्षदों एवं पालिका कर्मियों के सहयोग से विकास कार्यों में कमी नहीं आने दी। परंतु क्षेत्र में पेयजल की समस्या बढ़ रही है मैं क्षेत्र की जनता की ओर से विधायक महोदय को इस विकट समस्या के हल का आग्रह कर रही हूं उन्होंने क्षेत्र के विकास की कामना की।

मुख्यअतिथि विधायक विद्याधरचौधरी ने कहा कि आज के कार्यक्रम में बच्चों ने शानदार प्रस्तुतियां दी है वही समारोह का प्रबंध भी बहुत अच्छा रहा उन्होंने कहा कि फुलेरा के विकास के लिए धन की कमी नहीं आने दूंगा, पेयजल समस्या को गंभीरता से लेते हुए विधायक चौधरी ने कहा कि हाल ही में चलने वाली विधानसभा में आप देखना मैं फुलेरा क्षेत्र के पेयजल की समस्या के साथ साथ अन्य समस्याओं के लिए भी सरकार से पुरजोर शब्दों में मांग करूंगा, तथा फुलेरा के विकास में कोई कमी नहीं आने दूंगा। इसी प्रकार रेलवे रामलीला ग्राउंड पर मंडल इंजीनियर एस एस गर्ग ने ध्वजारोहण कर उ.प.रे.महाप्रबंधक के रेल विकास व उपलब्धियों का संदेश उपस्थित रेलवे अधिकारियों, कर्मचारीयों को पढ़कर सुनाया।

इस मौके पर जीआरपी थाना प्रभारी गुलजारीलाल,आर पी एफ निरीक्षक राजेश सिंह मय स्टाफ,एस एस ई (वर्क्स) श्रवणकुमार,एस एस ई(सिग्नल)मयंकशर्मा, अभिषेक दिक्षित,एस एस ई (रेल पथ)अशोक कुमार सहित अन्य लोग रेलवे अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। जबकि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढाणी कारीगरान में पार्षद आशा सैनी के मुख्यअतिथि,वरिष्ठपत्रकार दामोदर कुमावत,पार्षद प्रतिनिधि धर्मेंद्र सैनी के विशिष्टआतिथ्य,में सुनीता शर्मा प्रधानाचार्य ने ध्वजा रोहण किया, इस मौके पर स्कूल के विद्यार्थियों ने रंगा रंग व मनमोहक प्रस्तुतियां देखकर उपस्थित लोग एवं विद्यार्थी झूम उठे।

Author: Aapno City News






