रूण फखरूद्दीन खोखर
पूर्व सांसद मिर्धा और विधायक डांगा लेंगे भाग
रूण (नागौर) -पंचायत समिति मूंडवा के गांव सैनणी में आज मंगलवार को मूर्ति अनावरण समारोह का आयोजन होगा। सेवानिवृत हेड कांस्टेबल शिवकरण व दिनेश मालावत ने बताया अमर शहीद तेजाराम मालावत हेड कांस्टेबल राजस्थान पुलिस का मूर्ति अनावरण समारोह गांव में ही रखा गया है ,जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद नागौर डा.ज्योति मिर्धा होगी,

वहीं अति विशिष्ट अतिथि में खींवसर विधायक रेवतराम डांगा, मेड़ता विधायक लक्ष्मणराम कलरु और पुलिस विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी भाग लेंगे। इन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह 10:15 बजे सत्संग के आयोजन में डॉक्टर संध्या सक्सेना जोनल इंचार्ज निरंकारी मंडल बीकानेर और संयोजक मेड़ता सिटी बालकिशन और अरविंद गहलोत नागौर भाग लेंगे और दोपहर 1:15 बजे मूर्ति अनावरण समारोह होगा। इसी प्रकार मोतीराम जांगिड़ रूण ने बताया खींवसर विधायक दोपहर 4 बजे खातीयों का आथुणा बास गांव रूण में एक सम्मान समारोह कार्यक्रम में भी भाग लेंगे।

Author: Aapno City News






