फुलेरा (दामोदर कुमावत)
अल्फा योगा कॉलेज एवं अल्फा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल फुलेरा में 76वें गणतंत्र दिवस पर समाजसेवी मुख्य अतिथि अर्पित मुद्गल एवं खुशहाल कुमावत ने ध्वजारोहण किया। शाला के छात्र -छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

मुख्य अतिथि अर्पित मुद्गल ने नशा मुक्ति पर अपने विचार व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने कि सलाह दी एवं विद्यार्थियों को नियम व कानूनी की जानकारी दी तथा विद्यालय में संविधान संबंधी पुस्तकें भेंट करने के लिए कहा। विशिष्ट अतिथि खुशहाल कुमावत ने विद्यार्थियों को अनुशासन में रहते हुए, शिक्षा के लिए कड़ी मेहनत सेअध्ययनरत रहना चाहिए जिससे माता-पिता एवं शाला का नाम रोशन हो।

साथ ही कुमावत ने बताया कि आजकल शुद्ध पेयजल कि गम्भीर समस्या है, खुशहाल कुमावत ने इसके लिए विद्यालय को शुद्ध पेयजल किआर ओ मशीन भेंट करने कि घोषणा की,
इस पर संस्था निदेशक घीसालाल कालीरावणा ने मुद्गल साहब, खुशहाल कुमावत आदि अतिथियों का आभार व्यक्त किया।जबकि दैनिक रेल यात्री संघ एकीकृत कार्यालय पर गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि नए थाना प्रभारी श्रवण कुमार नील ने झंडा रोहण किया कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक वासुदेव ने की इसअवसर पर शिक्षा विद् शक्ति सिंह, सरक्षक भारतभूषण शर्मा,महामंत्री बलवीर गुर्जर संयोजक टीकम शर्मा,उपाध्यक्ष बाबू लालअजमेरा शहित दैनिक रेल यात्री संघ के सदस्य व पदाधिकारी मौजूद थे।

Author: Aapno City News






