[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

पीएम श्रीसेठ सूरजमल अग्रवाल सी.से. विद्यालय के विद्यार्थियों की टीम ने जयपुर के.वी.विद्यालय का किया भ्रमण।


फुलेरा (दामोदर कुमावत)
पीएम श्नी सेठ सूरजमल अग्रवाल सी.से. विद्यालय फुलेरा का एक दल 20 सदस्यीय  ट्विनिंग ऑफ स्कूल्स प्रोग्राम के तहत प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय खातीपुरा रोड, जयपुर भ्रमण के लिए गया।

विद्यालय की गतिविधि प्रभारी श्रीमती सोनिका कँवर ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य दोनों विद्यालयों में परस्पर साझेदारी बढाकर संचालित योजनाओं को सफल बनाना है।

विजिट के दौरान प्रधानाचार्य महिपाल सिंह द्वारा विद्यालय में बोर्ड परीक्षा परिणाम उन्नयन की योजना पर जानकारी साझा की। दल द्वारा प्रयोगशाला, पुस्तकालय, डिसप्ले बोर्डस, स्पोर्टस ग्राउंड, गार्डन आदि का अवलोकन किया गया।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]