फखरुद्दीन खोखर
खिलाड़ी के सम्मान में हुआ समारोह
रूण (नागौर) -गांव रूण की सोनू जांगिड़ के सम्मान में मंगलवार देर शाम को एक समारोह का आयोजन हुआ

।जिसमें मुख्य अतिथि खींवसर विधायक रेवत राम डांगा ने अपने उद्बोधन में कहा कि सोनू जांगिड़ ने खेल के मैदान में अपने पूरे प्रयास से तीन प्रतियोगिता में स्वर्ण और रजत और कास्य पदक जीतकर अपने परिवार अपने गांव का नाम रोशन किया है

इस लाडली ने अपनी मेहनत के बल पर प्रतियोगिता में भाग लिया हमें इस लाडली से प्रेरणा लेकर बालिकाओं को भी शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा देने का योगदान देना चाहिए । इस मौके पर सोनू जांगिड़ का स्वागत किया गया। इस मौके पर गांव के काफी संख्या में जनप्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित थे।

Author: Aapno City News






