रूण फखरूद्दीन खोखर
जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में हुआ मूर्ति का अनावरण
रूण (नागौर)सांसी बस्ती सेनणी में स्वर्गीय तेजाराम सांसी (हेड कांस्टेबल, राजस्थान पुलिस) की मूर्ति का अनावरण मंगलवार को हुआ, जो गत वर्ष ड्यूटी के दौरान अन्य पुलिसकर्मियों के साथ एक दुर्घटना में शहीद हो गए थे, उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर पैतृक गांव में उनके स्मारक स्थान पर मूर्ति का अनावरण किया गया। यह आयोजन पूरे सम्मान और गर्व के साथ संपन्न हुआ।

इस मौके पर आए हुए सभी मेहमानों ने नई पहल करते हुए शहीद के परिवार का मान सम्मान किया। इस मौके पर पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा ने कहा कि तेजाराम ने अपनी ड्यूटी के प्रति निष्ठा और समर्पण से हमें प्रेरणा दी है। ऐसे शहीद किसी जाति या क्षेत्र के नहीं होते, वे भारतमाता के वीर सपूत होते हैं। उनके आदर्श समाज में वीरता का संचार करते हैं और उनकी गाथाएं ईमानदारी की मिसाल बनती हैं।

इसी प्रकार सभा को खींवसर विधायक रेवत राम डांगा और मेड़ता विधायक लक्ष्मण राम कलरू , रजलानी सरपंच पारस गुर्जर ने संबोधित करते हुए तेजाराम के परिवार की सराहना करते हुए कहा कि उनका परिवार न केवल राजकीय सेवा में अग्रणी रहा है, बल्कि सामाजिक सरोकारों में भी प्रेरणादायक भूमिका निभाता आया है।

विशेष रूप से उनके पिताश्री शिवकरण मालावत (हेड कांस्टेबल, राजस्थान पुलिस) और दिनेश ने बताया समाज के उत्थान के लिए अनुकरणीय योगदान दिए। उन्हीं के संस्कारों से प्रेरित होकर यह परिवार राष्ट्र सेवा के प्रति समर्पित रहा है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और नागौर की पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा और विधायक डांगा, विधायक कलरु और अन्य जनप्रतिनिधियों ने तेजाराम के बलिदान को याद करते हुए मूर्ति का अनावरण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की और शहीद स्थल का फिता काटकर शुभारंभ किया शिवकरण मालावत , आदित्य ने बताया कि इस मौके पर शुभारंभ में संतों के सानिध्य में सत्संग का आयोजन हुआ। सैनणी सहित आसपास के गांवों के काफी संख्या में जनप्रतिनिधि उपस्थित है।

Author: Aapno City News






