लोकपाल सिंह भण्डारी
ग्राम देवरिया जाटान के ग्रामीणों ने रियाँबड़ी उपखण्ड कार्यालय पहुंचकर रियाँबड़ी उपखण्ड अधिकारी सुरेश के एम को राजस्व ग्राम देवरिया जाटान को ग्राम पंचायत मेडास मे यथावत रखने की मांग को लेकर सौपा ज्ञापन।ग्राम देवरिया जाटान के प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की ग्राम पंचायत के पुनर्गठन का कार्य चल रहा है

जिसमे हमारे गाँव देवरिया जाटान को अन्य ग्राम पंचायत मे समायोजन नहीं करने व ग्राम पंचायत मेडास मे यथावत रखने की मांग को लेकर उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौपा गया है। इस दौरान जब्बरसिंह, प्रतापसिंह, अल्पुराम, मेघाराम, अमरसिंह, छोटुराम सहित ग्रामीणजन मौजूद रहे।

Author: Aapno City News






